आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूरी ताकत से लोकसभा उपचुनाव की तैयारी कर रही समाजवादी पार्टी के लिए आज का दिन कुछ खास रहा। पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, निषाद पार्टी और पीस पार्टी के समर्थन हासिल करने वाली सपा को आज एक और पार्टी का साथ मिल गया।
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में आज प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने भी समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें- भाजपा का विजय रथ रोकने को अखिलेश के साथ आई मायावती, उपचुनाव में समर्थन का ऐलान
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र बिंद ने मुलाकात कर ये घोषणा की है कि लोकसभा के उपचुनावों में उनका दल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए जी जान से काम करेगा। इस मौके पर प्रेमचंद्र बिंद के साथ गुरू प्रकाश, जीतलाल बिंद, प्रवीण सिंह, श्यामपति बिंद, पवन सिंह, दिनेश कुमार, महेंद्र कुमार बिंद, जेपी बिंद एव प्रेम बहादुर सिंह भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- सपा से गठबंधन पर मायावती ने दिया बड़ा बयान, बताई शर्तें, अखिलेश को झटका
गौरतलब है कि प्रेमचंद बिंद की पार्टी की बिंद समाज में ठीक-ठाक पकड़ है। इसके साथ ही गोरखपुर के अलावा फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में बिंद समाज के लोगों का अच्छी-खासी संख्या में वोट हैं। परिस्थितियों को देखते हुए अगर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी इन वोटों को सपा के पक्ष में दिलवाने में कामयाब हो जाती है तो सपा उम्मीदवारों को काफी फायदा पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें- सपा ने की फूलपुर-गोरखपुर सीट के प्रत्याशियों की घोषणा, इन पार्टियों ने दिया समर्थन
वहीं इससे पहले आज बसपा के भी सपा को पूरी तरह से समर्थन देने की बात सामने आयी थी, हालांकि शाम को मीडिया से मुखातिब हुई बसपा सुप्रीमो ने ये कहते हुए बात बदल दी कि दोनों ही लोकसभा में बसपा सिर्फ उसी को अपना वोट देगी जो भाजपा के उम्मीदवारों को हराते हुए दिखाई देगा।