आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रदेश की सत्ता संभालने के साथ ही परीक्षाओं के दौर से गुजर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बार फिर इम्तेहान की घड़ी आ गयी है। उनके साथ ही इस बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के पास भी अपनी लोकप्रियता और योग्यता साबित करने का बड़ा मौका होगा।
बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर और केशव मौर्या के फूलपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद खाली चल रही दोनों सीटों पर उपचुनाव की आज चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें- योगी, केशव मौर्या, दिनेश शर्मा समेत पांच ने दाखिल किया विधान परिषद के लिए नमांकन
दोनों सीटों पर 11 मार्च को वोटिंग होगी, जबकि 14 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम आएगा। करीब एक साल पूरा करने जा रही योगी सरकार के कार्यकाल में होने वाले उपचुनाव को सीधे मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है।
ऐसे इसलिए भी है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ 1998 से लगातार गोरखपुर से सांसद चुने जाते रहें हैं। उपचुनाव में उनकी जगह खड़े होने वाले उम्मीदवार को जीतवाने की जिम्मेदारी भी उनपर होगी। साथ ही माना जाता है कि गोरखपुर में बीजेपी नहीं, बल्कि योगी आदित्यनाथ जीतते रहें हैं। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में केशव मौर्या ने भी फूलपुर सीट सभी विरोधियों को काफी पीछे छोड़ते हुए बंपर वोटों से जीती थी।
काफी अहम होगा उपचुनाव, पक्ष-विपक्ष लगाएंगे पूरी ताकत
उपचुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से भी कुछ हद तक जोड़कर देखा जा रहा है। समझा जा रहा है कि ये दोनों सीटो को बचाने के भाजपा पूरा जोर लगा देगी, जिससे कि अगामी लोकसभा चुनाव में यूपी समेत देश भर में कोई गलत मैसेज नहीं जाए।
बताते चलें कि इससे पहले हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा को राजस्थान और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस झटका दे चुकी है। भाजपा इसको भी ध्यान में रखकर अपनी तैयारी कर रही है। वहीं सपा, बसपा व कांग्रेस की पूरी कोशिश होगी कि 2019 में जीत के लिए अभी से शुरूआत हो जाए। उपचुनाव में इन पार्टिंयों के गठबंधन की भी संभावना बन रही है।
इन सीटों पर भी होगा उपचुनाव
यूपी की दो लोकसभा सीटों के अलावा आज चुनाव आयोग ने बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर 11 मार्च को मतदान व 14 मार्च को परिणाम का ऐलान किया है। यह सीट राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के चलते खाली चल रही है। वहीं बिहार की भभुआ और जेहानाबाद विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव इसी तारीख को होगा।
यह भी पढ़ें- BJP का पलटवार, फूलपुर-गोरखपुर उपचुनावों से घबराए अखिलेश