सपा के निशाने पर इन्‍वेस्‍टर्स समिट कहा, युवाओं को नहीं मिलेगा रोजगार

इन्वेस्टर्स समिट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अगामी 21 व 22 फरवरी को होने वाले इन्‍वेस्‍टर्स समिट की जहां योगी सरकार और भाजपा बढ़ाई करने से नहीं थक रही है, वहीं अब इस पर समाजवादी पार्टी ने तीखा बयान दिया है।

सपा के राष्‍ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने आज इन्‍वेसर्ट समिट को हवा-हवाई बताते हुए भाजपा को वादे बांटने वाली पार्टी करार दिया है। राजेंद्र चौधरी ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश में इन दिनों चारों तरफ निवेशकों के शीर्ष सम्मेलन का बड़ा हो-हल्ला है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में होने वाली इन्‍वेस्‍टर्स समिट के लिए मुंबई में बैंकर्स से मिले योगी, बताई संभावनाएं

ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जैसे उत्तर प्रदेश का कायापलट होने जा रहा है। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलावा भेजा गया हैं उनके स्वागत में पूरे शहर का सौंदर्यीकरण के नाम पर रंगाई-पुताई चल रही हैं, लेकिन इसमें सिर्फ प्रस्तावों के कागज ही बंटने है।

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें भाजपा ने कहा उत्‍तर प्रदेश में लाखों नौकरियों की राह खोल देगी इन्‍वेस्‍टर्स समिट

सपा के राष्‍ट्रीय सचिव ने अपने बयान में दावा किया कि निवेशक समझौते के कागजों पर हस्ताक्षर करके चले जाएंगे। युवाओं को रोजगार मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। सच तो यह है कि भाजपा के पास जनता को देने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्‍होंने आगे कहा कि प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था देखकर यहां कोई निवेश नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें- कार्पूरी ठाकुर को याद कर बोले अखिलेश, जातिवाद का जहर फैलाकर नौजवानों व किसानों के मुद्दों से ध्‍यान हटाना चाहती है योगी सरकार