योगी, केशव मौर्या, दिनेश शर्मा समेत पांच ने दाखिल किया विधान परिषद के लिए नमांकन

विधान परिषद
नामांकन दाखिल करते योगी आदित्यनाथ साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सदस्‍यों के पद से इस्‍तीफा देने के बाद खाली हुई सीटों के लिए आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा समेत कुल पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान विधानसभा के सेंट्रल हॉल में भाजपा के नवनियुक्‍त प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पाण्‍डेय समेत बीजेपी के कई वरिष्‍ठ नेता और मंत्री भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बुक्‍कल नवाब ने सपा छोड़ते ही पार्टी को बताया अखाड़ा, मोदी कि की तारीफ, दो अन्‍य MLC ने भी दिया इस्‍तीफा

15 सितंबर को होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए नामांकन करने वालों में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और वक्फ मंत्री मोहसिन रजा भी शमिल रहें। मुख्यमंत्री ने जहां यशवंत सिंह, केशव प्रसाद मौर्या ने सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले चर्चित बुक्‍कल नवाब, डॉ. दिनेश शर्मा ने आशोक वाजपेयी, स्वतंत्र देव सिंह ने सरोजनी अग्रवाल नवाब की सीट पर नामांकन किया।

यह भी पढ़ें- सपा, बसपा के तीन पूर्व MLC भाजपा में शामिल, बुक्‍कल नवाब ने कहा सपा में कार्यकर्ताओं के साथ होता है अन्‍याय

नामांकन के दौरान सेंट्रल हाल में बीजेपी समर्थकों ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाएं। इस दौरान राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ मोहसिन रजा ने भी जय श्रीराम के नारे से परहेज नहीं किया।

बता दें कि यूपी विधान परिषद की चार सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज नामांकन का ‌आखिरी दिन है। छह सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- बच्‍चों को पालने के लिए सरकार के भरोसे न छोड़ दे लोग: योगी