आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सबके अंदर अलग-अलग गुण होते है, सभी बैटिंग करने लगेंगे तो टीम आगे नहीं बढ़ पाएगी। टीम स्परिट की भावना होनी चाहिए तभी सब आगे बढ़ पाएंगे। स्टार्टअप के लिए भी इसी भावना की जरुरत है। यह बातें आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू के साइंटिफिक कंवेंश्न सेंटर में ‘अब रोजगार भी स्वरोजगार भी’ कार्यक्रम में स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ करने के बाद कही।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा अधिकारियों के तबादले में न पड़े
योगी ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने 1000 करोड़ रुपये का कोष शुरू किया है जो 15 सितंबर से एसआइडीबीआइ के साथ मिलकर नौजवानों की मदद करेगा। वहीं उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि मीडिया कहती है फलानी जगह कूड़ा पड़ा है। हम लोग मानते हैं कि ये सब सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसा करने से लगता है कि हम सारी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट का बड़ा फैसला, तीन समूहों की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कहीं ऐसा न हो कि लोग अपने बच्चे के दो साल के होने के साथ ही सरकार के भरोसे छोड़ देंगे, ताकि सरकार उनका पालन-पोषण करें। सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी कहा कि यहां लोगों को सिविक सेंस सीखने की जरूरत है। कूड़े के डस्टबिन तक लोग अपने घर में उठाकर रख लेते हैं। गाय अपने फायदे के लिए पालते है और फिर सरकार के भरोसे छोड़ देते है।
यात्रा में शामिल होने के लिए किया आग्रह
वहीं योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि इस यात्रा में शामिल हों और प्रदेश व देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करें। यह यात्रा युवाओं को रोजगार, उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए है। अगर हम कोशिश करें तो बड़ा चमत्कार हो सकता है। एक इनोवेशन एक गांव की किस्मत बदल सकता है। हमें प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहिए कि उन्होंने देश को दिशा और ऊर्जा देने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में बिजली चोरी, शिक्षकों की भर्ती समेत लिए गए आठ अहम फैसले
बता दें कि युवाओं के रोजगार देने और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप यात्रा शुरू की गई है यह यात्रा प्रदेश के शहरों से घूमते हुए 10 अक्तूबर को लखनऊ में आकर समाप्त होगी।
वहीं इससे पहले यूथ इंटीग्रेटेड डेवेलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित स्टार्टअप यात्रा कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। साथ ही वहां लगी प्रदर्शनी भी देखी।
यह भी पढ़ें- योगी का राहुल पर निशाना, गोरखपुर को न बनाए पिकनिक स्पॉट