बैठक कर सुनील बंसल ने कहा 20 जुलाई तक किसान सम्‍मेलन करेगी भाजपा

किसान सम्मेलन
पदाधिकारियों के साथ बैठक करते सुनील बंसल।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। किसानों के बीच मोदी और योगी सरकार की योजनाएं पहुचाने और उन्‍हें जोड़ने के लिए भाजपा ने प्रयास करना तेज कर दिया है। आज बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकरियों के साथ प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बैठक कर जरूरी निर्देश दिए।

प्रदेश महामंत्री ने इस दौरान कहा कि खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि का संदेश लेकर किसान मोर्चा किसानों के बीच पहुंचेगा। 20 जुलाई तक सभी ग्रामीण विधानसभाओं में किसान सम्मेलन करके किसानों के पास लागत मूल्य से डेढ़ गुना, एमएसपी तथा मोदी व योगी सरकार द्वारा किसान हित में लिए गए निर्णयों को लेकर पहुंचने की तैयारी करिए। इसके साथ ही किसान मोर्चा का गठन क्षेत्र, जिला, मण्डल स्तर तक जल्द करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- नए मतदाताओं को जोड़ने बूथ पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री

सुनील बंसल ने किसान मोर्चा पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि भाजपा किसान कल्याण के लिए संकल्पित है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया था।

यहीं वजह है कि उन्‍होंने विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं के साथ किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया। किसान कल्याण के क्षेत्र में एमएसपी बढ़ाने का निर्णय गांव, गरीब और किसान के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मददगार होगा।

यह भी पढ़ें- योगी ने किया “गोमती नदी सफाई महाअभियान” का शुभारंभ, फावड़ा उठाकर की सफाई

आजादी के बाद से अब तक किसान कल्याण के क्षेत्र में मोदी सरकार का यह माइलस्टोन है। मोदी सरकार और योगी सरकार की किसान हित की योजनाओं और एमएसपी वृद्धि से किसानों की खुशहाली का पैगाम लेकर भाजपा किसानों के बीच पहुंचेंगी।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजा वर्मा ने की, बैठक में प्रमुख रूप से सिद्धू, विनय राय, रामबाबू, राहुल चन्देल, विमला सिंह, गौरव मिश्रा, रामनरेश तिवारी व आचार्य कुशमणि समेत अन्‍य पदाधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है सरकार का लक्ष्‍य