आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को बूथ पर पहुंचे प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने नए मतदाताओं के फार्म भरकर बीएलओ को सौंपे। सुनील बंसल ने लखनऊ मध्य विधानसभा के बूथ संख्या 280 पर सुबह पहुंचकर बूथ अध्यक्ष के घर से अभियान शुरू किया।
सभी राजनीतिक दल बने इसका हिस्सा
इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि 18 साल से अधिक उम्र का हर नागरिक मतदाता बने और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करें। उन्होंने आगे कहा कि सभी राजनीतिक दल की भी जिम्मेदारी है कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम में हिस्सा ले, ताकि पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए और अपात्र लोगों के नाम हटवाए जाएं। मतदान प्रणाली पारदर्शी और निष्पक्ष हो इसके लिए मतदाता सूचियों का वास्तविक सत्यापन आवश्यक है।
भाजपा चला रही अभियान
बताते चलें कि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, मंत्री मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर संपर्क कर मतदाता सूची में 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवक-युवतियों के नाम जुड़वाने तथा दिवंगत जनों के नाम हटवाने के लिए फार्म भरकर बीएलओ को सौंप रही है। इसके साथ ही भाजपा मतदाता सूचियों में फर्जी नाम हटवाने का भी कार्य कर रही है।
वहीं आज के कार्यक्रम में सुनील बंसल के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभियान प्रभारी जेपीएस राठौर, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, हिमांशु दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, सेक्टर अध्यक्ष सोनू शुक्ला व बूथ अध्यक्ष अभिषेक कनौजिया समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- संपर्क फॉर समर्थन के लिए राजधानी में निकला योगी का काफिला, इन दिग्गजों से की मुलाकात