अब सीएम योगी ने प्रियंका-गहलोत पर बोला हमला, कोटा में बच्चों की मौत को बताया संवेदनाओं पर धब्बा

कोटा के जेके लोन अस्पताल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 102 हो गया है। वहीं इसे लेकर सियासत भी गरमाती जा रही है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी व सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला है।

योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, ‘कोटा में करीब 100 मासूमों की मौत बेहद दुःखद और हृदय विदारक है। माताओं की गोद उजड़ना सभ्य समाज, मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं पर धब्बा है। अत्यंत क्षोभ है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा महिला होकर भी माताओं का दुःख नहीं समझ पा रहीं।’

उन्होंने आगे एक ट्वीट में कहा कि ‘राजस्थान में कांग्रेस सरकार, वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उदासीनता, असंवेदनशीलता और गैर-जिम्मेदाराना रवैया और इस मामले में चुप्पी साधे रहना मन दुखी कर देने वाला है।’

यह भी पढ़ें- मासूमों की मौत पर बोले CM गहलोत, सरकार पूरी तरह संवेदनशील, मामले पर राजनीत नहीं करने की भी कही बात

वहीं हाल ही में यूपी में घटित घटनाओं के बाद प्रियंका गांधी के दौरों पर निशाना साधते हुए अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि, ‘श्रीमती वाड्रा अगर यूपी में राजनीतिक नौटंकी करने की बजाय उन गरीब पीड़ित माताओं से जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही की वजह से सूनी हो गई है तो उन परिवारों को कुछ सांत्वना मिलती। इनको किसी की न चिंता है, न कोई संवेदना, जनसेवा नहीं सिर्फ राजनीति करनी है।’

बता दें कि बीते दिसंबर महीने में बच्चों की मौत का आंकड़ा अचानक बढ़ने से हड़कंप मच गया था। विपक्ष ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को इस मुद्दे पर घेरा, लेकिन जांच रिपोर्ट में इलाज में लापरवाही नहीं, बल्कि ऑक्सीजन पाइप लाइन नहीं होना और ठंड को मौत की वजह बताया गया है।

यह भी पढ़ें- SC-ST आरक्षण अवधी को दस साल बढ़ाने का प्रस्ताव पास, CM ने कहा, सपा, बसपा व कांग्रेस दलितों के सबसे बड़े विरोधी