दिल्‍ली की फैक्‍ट्री में फिर लगी भीषण आग, 13 दमकलकर्मी समेत 14 घायल

पीरागढ़ी
मौके पर मौजूद फायरब्रिगेड की गाड़ी।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग भयावह होने के चलते दमकल की कुल 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। हालांकि घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। घटना मे 13 फायरकर्मियों समेत 14 लोग घायल हुए हैं, जबकि हादसे में एक घायल दमकलकर्मी की मौत हो गई है।

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मीडिया को बताया कि आज सुबह चार बजकर 23 मिनट पर पीरागढ़ी के उद्योग विहार की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत का एक हिस्सा ढह गया,13 फायरकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के नरेला में दो जूता फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 36 गाड़ियों ने पाया काबू

एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस, दमकल कर्मी, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पीरागढ़ी कारखाने की आग पर अतिरिक्त डीसीपी (आउटर) राजेन्द्र सागर ने कहा कि इस घटना में 14 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। हालांकि आज लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं घटना के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घटना के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं पूरी घटना पर बारीकी से नजर रखे हुए हूं। दमकलकर्मी अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। जो लोग फंसे हैं उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूं।

जबकि दमकलकर्मी की मौत पर शोक जताते हुए मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट किया, बेहद दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि, लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया। हमारे दमकलकर्मी बेहद जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

यह भी पढ़ें- राजधानी दिल्‍ली की फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, 43 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों भर्ती

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के रानी झांसी रोड पर आठ दिसंबर को एक फैक्ट्री में हुई भीषण आगजनी की घटना में करीब 43 लोगों की मौत हुई थी। फैक्ट्री में आने-जाने का एक ही रास्ता एक ही होने की वजह से समय रहते लोग नहीं निकल पाए और दम घुटने से ज्यादातर की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली के सेल्‍स टैक्‍स ऑफिस में लगी भीषण आग, दो कर्मचारी घायल