ब्रजेश पाठक का निशाना, श्रीराम के नाम से डरते हैं सपाई

ब्रजेश पाठक

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के फर्रुखाबाद लोकसभा के प्रत्याशी की सभा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। वीडियो में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को चुप कराया जा रहा। भाजपा नेताओं का दावा है कि उक्त व्यक्ति को वहां से बाहर निकाल दिया गया। वहीं, अब इसको लेकर रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है।

ब्रजेश पाठक ने एक्स पर वीडियो को शेयर करते कहा कि, जैसे हनुमान जी का नाम लेने से भूत डरते हैं वैसे प्रभु श्री राम का नाम लेने से सपाई। सपा समाजवादी पार्टी से समाप्त पार्टी की ओर तेजी से बढ़ रही है। फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी की सभा में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को अपमानित कर बाहर निकाला जाना अत्यंत निंदनीय एवं दुखद है, सनातन संस्कृति की अस्मिता पर चोट है, जनता माफ नहीं करेगी, सपा को उत्तर प्रदेश से समाप्त कर जवाब देगी।

इससे पहले यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस वीडियो को शेयर कर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि, आखिर सपा को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों है? फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी की सभा में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को अपमानित कर बाहर किया गया।

यह भी पढ़ें- विधानसभा शीतकालीन सत्र में सपा विधायकों ने किया जमकर हंगाम तो ब्रजेश पाठक ने कहा, विपक्ष के DNA में हंगामा करना

बता दें कि फर्रुखाबाद जिले में सपा की तरफ से नवल किशोर शाक्य को फर्रुखाबाद से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके बाद वे अपने क्षेत्र में जनसभा कर रहे थे। इस दौरान सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य की सभा में एक व्यक्ति ने भाषण के दौरान जय श्री राम का नारा लगा दिया। इतने में सपा नेता ने उसे सभा से बाहर निकाल दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- अब ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर खुद को बताया नौकर, सपा ने किया पलटवार