देश की मजबूती, संविधान बचाने व गुलामी से बचने के लिए कांग्रेस को मजबूत करना बहुजनों की नैतिक जिम्‍मेदारी: पीएल पुनिया

बहुजन समाज की जिम्‍मेदारी
पत्रकारों के सामने अपनी बात रखते पीएल पुनिया साथ में कांग्रेस के अन्‍य नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने आज भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए अपनी पूर्व की सरकार के बहुजन समाज के लिए किए गये महत्‍वपूर्ण काम गिनाएं हैं। साथ ही पूर्व सांसद ने कहा है कि पूर्व सांसद ने कहा कि आज बहुजन समाज के लोगों की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि जवाहर लाल नेहरू व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों के भारत को मजबूत करने व संविधान बचाने और अपनी आने वाली पीढ़ी को गुलामी से बचाने के लिए वह कांग्रेस का मजबूत कर सफल बनाये।

रविवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में इससे पहले पीएल पुनिया ने कहा कि देश की आजादी के शुरूआती साल बेहद कठिन और चुनौतियों से भरे थे। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू व भारत के प्रथम कानून एवं विधि मंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान को लागू किया गया। देश में संसदीय लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, विज्ञान एवं टैक्नोलॉजी को आगे बढ़ाया गया।

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ उम्मीद की किरण

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि आज के हालात में कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी के नेतृत्व से ही राष्ट्र में समता, समानता, भाईचारा, करूणा मैत्री व न्याय की पुर्नस्थापना हो पायेगी। जिससे देश में अनु जाति/जनजाति ओबीसी वर्ग के लोगों का भविष्य खुशहाल हो पायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में बहुजन समाज को भय मुक्त कर मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक उम्मीद की किरण बनकर आई है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हो रालोद के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा, ED के डर से भाजपा के खिलाफ नहीं बोल रहें, अखिलेश, मायावती व जयंत चौधरी

बहुजनों के लिए कांग्रेस सरकार ने किए ये काम

साथ ही पीएल पुनिया ने आज यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकारों के लिए हमेशा ही संघर्ष किया है। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में बहुजन समाज के लिए कई महत्‍वपूर्ण कानून व योजनाएं भी शुरू की। इनमें बाबा साहब को संविधान सभा समिति के अध्यक्ष मनोनीत करने, उन्‍हें भारत का पहला कानून एवं न्याय मंत्री बनाने, समानता का अधिकार, आरक्षण, जमींदारी उन्मूलन कानून, पंचायत का अधिकार, सहकारिता को प्रोत्साहन, अनूसूचित जाति/जनजाति के भूमिहीन लोगों को जमीन पट्टों का आवंटन, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम,  बंधुआ मजदूरी उन्मूलन अधिनियम, इंदिरा आवास योजना, दलित छात्रावास, एससी एसटी के छात्रों को छात्रवृत्ति व विदेश में पढ़ाई के लिए राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप, मिड डे मील, शिक्षा का अधिकार व मनरेगा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल ने कहा, RSS-भाजपा की विचारधारा ने फैला रखी है हिंसा-नफरत

प्रेसवार्ता में के दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पासी, मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ. सीपी राय व शिव भगवान समेत कांग्रेस के अन्‍य नेता मौजूद रहें।