यूपी कांग्रेस अध्‍यक्ष की कुर्सी संभालकर बोले अजय राय, ‘दमनकारी है योगी सरकार, मोड़ देंगे बुलडोजर’

पदभार ग्रहण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करते अजय राय।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने शपथ ग्रहण से पहले शक्ति प्रदर्शन किया। वह गुरुवार को वाराणसी से अपने काफिले के साथ लखनऊ पहुंचे और शपथ ग्रहण कर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष की कुर्सी संभाली। शपथ के बाद अजय राय ने कहा कि योगी सरकार दमनकारी है। जिस ईडी, सीबीआइ और बुलडोजर से डराया जाता है। मैं उस बुलडोजर को भी मोड़ देने का काम करूंगा। हम डरने वाले नहीं।

अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अजय ने कहा कि आज 24 तारीख से 2024 फतेह की तैयारी करेंगे। कार्यकर्ताओं के लिए अगर जान की बाजी लगानी पड़ी, तो भी अजय पीछे नहीं हटेगा। देश का हर एक नागरिक अब राहुल गांधी को पीएम बनते देखना चाहता है। राहुल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हमें यूपी में जमीनी स्तर पर काम करना होगा। आप जो मुझे ताकत दोगे, उससे दस गुनी ताकत हम आपको देंगे। मैं जनता के लिए सड़क पर संघर्ष करूंगा।

सड़कों पर संघर्ष करते नजर आएंंग

अजय राय ने आगे कहा कि कांग्रेस हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी को साथ लेकर चलती है। 2015 में सरकार ने मुझे रासुका लगाकर सात माह के लिए जेल भेज दिया था। आज हमें सबका साथ और सहयोग चाहिए। जल्द कांग्रेस आपको पूरे प्रदेश की सड़कों पर संघर्ष करते नजर आएगी।

इस दौरान स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि रायबरेली और अमेठी में जितना काम गांधी परिवार ने किया है किसी ने नहीं किया। आज अमेठी के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। चुनाव के दौरान लोगों से कहा गया कि कमल के फूल पर बटन दबा दो 13 रुपए किलो चीनी मिलेगी। वह चीनी कहां गई।

अजय राय ने आरोप लगाया कि वहां ट्रिपल आईटी, मेगा फूड पार्क बंद कर दिया गया। बनारस को लेकर कहा कि यह बाबा विश्वाथ, काल भैरव और मां गंगा की नगरी है। हम लोगों का प्रयास होगा कि प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ें। कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ती हैं तो मैं कहीं से चुनाव नहीं लड़ूंगा और पूरी ताकत के साथ प्रियंका गांधी को जीताने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष का दावा, मोदी सरकार पर है मनरेगा मजदूरों का छह हजार करोड़ से ज्‍यादा का बकाया

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ,प्रदीप नरवाल, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, नीलांशू चतुर्वेदी, नेता कांग्रेस विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ नेता कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य सीडब्‍लूसी सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय प्रवक्ता सीडब्‍लूसी सदस्य सुप्रिया श्रीनेत, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बृजलाल खाबरी,राष्ट्रीय सचिव बीपी सिंह, पीएल पुनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी , पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व सीएलपी प्रदीप माथुर, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्‍व विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक चेयरमैन शाहनवाज आलम, मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी, सचिन रावत, रफत फातिमा, प्रियंका गुप्ता व उपाशंकर पांडेय, अशोक सिंह, मुकेश सिंह चौहान व सचिन रावत समेत कांग्रेस के अन्‍य नेतागण व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- वाराणसी के अजय राय के हाथों में होगी यूपी कांग्रेस की कमान, हटाए गए खाबरी