पेगासस जासूसी के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, अजय लल्‍लू समेत कई गिरफ्तार

कांग्रेस का प्रदर्शन
पुलिस ने गिरफ्तार कर कांग्रेसियों को वैन में भरा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पेगासस जासूसी मामले को लेकर गुरुवार को लखनऊ में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने परिवर्तन चौक जाते समय गिरफ्तार कर लिया है। उनके आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। इसके साथ ही कई कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किया गया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, साथ ही पुलिस और कार्यकर्ताओं में कहासुनी भी हुई है।

गिरफ्तारी पर अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से कहा कि पेगासस जासूसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का परिवर्तन चौक से राजभवन तक मार्च था। घबराई सरकार ने मेरे लखनऊ स्थित आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर मुझे नजरबंद किया, अब रोक रहे हैं। फांसीवादी सरकार मत भूले हम गांधी पथपूजक रुकेंगे नहीं। दम है तेरे दमन में कितना देख लिया है, देखेंगे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार को अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज से डर लगता है।

यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी मामले पर मायावती ने की जांच की मांग, कहा, गले के नीचे नहीं उतर रही केंद्र की सफाई

कांग्रेस का कहना है कि कार्यकर्ता शांतिपूर्वक तरीके से राजभवन में पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें जाने से रोक रही है। जिसके लिए लखनऊ के सभी रास्तों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच व सॉफ्टवेयर की खरीद पर रोक लगाने की उठी मांग