बच्चियों के साथ हुई संगीन घटनाओं का जिक्रकर प्रियंका ने सीएम योगी से पूछा, कितना सफल रहा मिशन शक्ति

प्रियंका गांधी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को यूपी में हाल ही में हुई बच्चियों व महिला विरोधी कई अपराध घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही प्रियंका ने मुख्‍यमंत्री से पूछा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताना चाहिए कि ‘मिशन शक्ति’ अभियान कितना सफल रहा है, क्‍योंकि खबरें तो कह रही हैं कि यूपी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है।

प्रियंका ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर महिलाओं के खिलाफ हुई आपराधिक घटनाओं की सूची पोस्‍ट कर कहा कि, क्या यूपी के सीएम साहब ये बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा? क्योंकि यूपी से महिलाओं के खिलाफ अपराधों की आ रही खबरें तो कह रही हैं कि यूपी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है। कई जगहों पर तो लड़कियों ने जान दे दी क्योंकि उनकी कोई सुनवाई न हुई।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, “यूपी बना रेप प्रदेश, कौन से ग्रह पर चल रहा मिशन शक्ति”

प्रियंका के किए गए पोस्‍ट में दिया है कि यूपी में पिछले 48 घंटों में महिलाओं के खिलाफ हुए भयावह अपराध। जिसमें बस्‍ती, कानपुर, शाहजहांपुर समेत कई अन्‍य शहरों में हुए अपराधों का जिक्र किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरुआत की थी। इसके आरंभ के समय कहा गया था कि अभियान के पहले चरण में महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के संबंध में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कानपुर में घर से खेलने निकली बच्‍ची की निर्मम हत्‍या, लाश की हालत देख दहले लोग, नरबलि की आशंका