मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने इकाना पिच की हटवाई घास

इकाना पिच

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर यानी रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया लखनऊ में अभ्‍यास कर रही। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ की नजरें इकाना स्टेडियम की पिच पर रही। दोपहर बाद वे पिच क्यूरेटर संजीव अग्रवाल के पास गए। उन्होंने पिच पर मौजूद घास को साफ करने को कहा। कुछ ही देर में ग्राउंड स्टाफ द्रविड़ के निर्देश के अनुसार पिच की सफाई में जुट गए।

पिच पर घास हटाए जाने के बाद इतना तो आफ हो गया है कि यहां खूब रन बनेंगे और अगर ये आंकड़ा तीन सौ के पार भी पहुंच गया तो हैरानी नहीं होगी। विश्‍व कप के मुकाबलों में पिच के व्यवहार का आंकलन किया जाए तो यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी काफी कुछ होगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर लोगों ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

साथ ही स्पिनर भी प्रभाव छोड़़ सकते हैं। कुल मिलाकर अनुमान है कि भारत और इंग्लैंड के इस हाई वोल्टज मुकाबले में गेंद और बल्ले में खासी जंग देखने को मिलेगी, जहां रनों का आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें- इकाना स्टेडियम में श्रीलंका को मिली पहली जीत, नीदरलैंड को पांच विकेट से हराया