काबुल के चाइनीज होटल पर बड़ा आतंकी हमला, धमाके व फायरिंग में आठ लोगों की मौत, कई घायल

चाइनीज होटल

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। ये धमाका काबुल के स्टार-ए-नौ होटल में सोमवार को हुआ। धमाके के बाद कुछ हमलावरों ने होटल में फायरिंग भी की। इसके जवाब में वहां के सुरक्षागार्डों ने गोलीबारी की। जिससे वहां रुके नागरिक काफी डर गए। हमले में आठ लोगों की मौत हुई है। कई घायल भी हुए हैं।

अफगानिस्तान में ये आत्मघाती हमला कोई पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई धमाके हो चुके हैं, लेकिन इस बार के अटैक में चाइनीज नागरिकों को निशाना बनाया गया है। काबुल शहर के शारेनो इलाके में स्थित एक चीनी होटल में अचानक ऑटोमैटिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया है। हमलावरों ने सुसाइड जैकेट भी पहनी हुई थी। उसके बाद होटल में विस्फोट किया। इसके बाद हमलावर बंदूक लेकर होटल में घुस गए और लोगों पर फायरिंग कर लगे। इस पर दूसरी ओर से भी फायरिंग हुई, हालांकि होटल से आग की लपटें और धुएं उठते दिखे।

यह भी पढ़ें- बारामूला में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को मार गिराया, गोलीबारी में तीन जवान समेत चार घायल

बताया जा रहा है कि इस होटल में अक्सर चीनी अधिकारी और व्यापारी आते-जाते रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, साजिश के तहत ये हमला और धमाका किया गया है। हमलावरों ने होटल के अंदर ही लोगों को बंधक बना लिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार अफगानिस्तान के जवान सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और होटल की तरफ जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान: फिर जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में विस्‍फोट, 15 घायल