बारामूला में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को मार गिराया, गोलीबारी में तीन जवान समेत चार घायल

जम्मू-कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है।  खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबल के तीन जवान घायल व एक नागरिक के भी घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकिवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, “मुठभेड़ का सटीक स्थान मालवाह क्षेत्र है। शुरुआती गोलीबारी में, तीन सैनिकों और एक नागरिक को चोटें आईं हैं। वहीं हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें- JK: कुपवाड़ा के गांव में सुरक्षाबलों ने किया हथियार का जखीरा बरामद