मायावती की सरकार से मांग, अवैध निर्माण कराने वाले भ्रष्ट अफसरों पर भी करें सख्त कार्रवाई

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश से अवैध निर्माणों पर शुरू हुई बुलडोजर वाली कार्रवाई मध्‍य प्रदेश व दिल्‍ली समेत अब देश के अन्‍य राज्‍यों में भी सरकारी फैशन की तरह फैल चुकी है। अवैध निर्माण के नाम पर सिर्फ जनता की करोड़ों की कमाई को बुलडोजर मिट्टी में मिला रहा। वहीं सरकारी कार्रवाई पर लगातार सवाल उठने के साथ भ्रष्‍ट व लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग उठ रही। कहा जा रहा है अवैध निर्माण व अवैध कब्‍जे रोकने के लिए लगाए अधिकारियों ने समय रहते इन्‍हें क्‍यों नहीं रोका। वहीं इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी गुरुवार को अवैध निर्माण कराने वाले भ्रष्‍ट अफसरों पर सरकार से कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का MCD को नोटिस, जहांगीरपुरी में दो हफ्ते नहीं चलेंगे बुलडोजर, अगले महीने सुनवाई

यूपी की पूर्व सीएम ने आज ट्विट कर कहा है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गली में तन गया सात मंजिला अवैध अपार्टमेंट, फ्लैट भी बिके, तब आई LDA को सीलिंग की याद, “जनता पर गर्म, अपनों पर करम” वाली कार्रवाई से उठे सवाल
गरीब लोग पिस रहे हैं, यह उचित नहीं

मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा है कि देश में जहां भी दंगे व हिंसा होती है तो वहां कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाये, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं, यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये।

यह भी पढ़ें- हजारों वर्ग फिट में फैले अवैध निर्माण को फीनिशिंग के बाद सील करने पहुंचे LDA के इंजीनियर, फोटो भी खिचवाई

साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना, तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिये।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”