अफगानिस्तान: फिर जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में विस्‍फोट, 15 घायल

आइईडी ब्लास्ट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद में नमाज के दौरान फिर बम विस्फोट हो गया। तालिबान के एक प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर के निकट एक कस्बे में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में बम विस्फोट से कम से कम 15 लोग घायल हो गए। ननगरहार प्रांत के सरकारी प्रवक्ता कारी हनीफ ने कहा कि त्राइली कस्बे की एक मस्जिद में बम रखा गया था। वहीं, मस्जिद में हुए धमाके की किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, जिस मस्जिद में धमाका हुआ है, वहां सुन्नी मुसलमान थे। अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से मस्जिदों में लगातार धमाके हो रहे हैं। हाल ही में कई शिया मस्जिदों पर धमाके हुए। अक्टूबर की शुरुआती सप्ताह में अफगानिस्तान के कुंदूज शहर स्थित मस्जिद के भीतर बम विस्फोट हुए थे, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली थी। इस हमले में 80 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में मस्जिद में जुमे की नमाज के बीच बम ब्लास्ट, 75 की मौत, कई घायल

इससे पहले भी 15 अक्‍टूबर को कंधार शहर की एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ था। इसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी और 70 घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान के कंधार में शिया मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी और एक पत्र जारी कर मारे गए लोगों के लिए दुख प्रकट किया था।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में फिर शिया मस्जिद में नमाज के दौरान धमाका, 16 की मौत, 40 घायल