ओसामा के बेटे हमजा पर अमेरिका के 70 करोड़ के ईनाम की घोषणा के बाद सऊदी अरब ने किया नागरिकता रद्द करने का ऐलान

हमजा

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। अमेरिका द्वारा आतंकी संगठन अलकायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन पर दस लाख अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा के बाद सऊदी अरब ने भी एक बड़ा ऐलान किया है। सऊदी अरब ने एक सरकारी गजट के माध्‍यम से हमजा की नागरिकता रद्द करने का ऐलान किया है। सूचना में ये भी कहा गया है कि सऊदी अरब ने एक शाही आदेश के जरिए नवंबर में ही उसकी नागरिकता रद्द कर दी थी।

हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इस आदेश को अब क्यों सार्वजनिक किया गया। वहीं समझा जा रहा है कि सऊदी अरब ने ये कदम अमेरिका के ईनाम घोषणा के बाद हमजा को लेकर अपना मत पूरी तरह से अमेरिका समेत पूरी दुनिया के सामने रखने के लिए ऐसा किया है।

यह भी पढ़ें- पहली बार सामने आईं ओसामा की मां ने कहा बचपन में शर्मिला और अच्छा बच्चा था लादेन

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कल ही (शुक्रवार को) हमजा पर दस लाख डॉलर यानि भारतीय करीब 70 करोड़ रुपए का इनाम हमजा पर घोषित किया है। साथ ही अमेरिका ने दावा किया है कि हमजा अपने बाप ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लेना चाहता है, जिसके लिए वो अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमले की साजिश रच रहा है। उसने हमले की धमकी भी दी है।

यह भी पढ़ें- ISI के संरक्षण में कराची में छिपा है अल-जवाहिरी !

वहीं रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि अमेरिका लंबे समय से ओसामा बिन लादेन के बेटे को ढूंढने की कोशिश कर रहा है। हालांकि उसके ठिकानों को लेकर कई तरह की खबरें आती रही हैं। पहले कहा गया था कि वो पाकिस्तान में छिपकर अपने संगठन को मजबूत कर रहा है, जबकि उसके कुछ दिन बाद हमजा के ईरान या अफगानिस्तान में होने की खबर आई थी। अमेरिका चाहता है कि हमजा दोबारा अपने संगठन को मजबूत करें, उससे पहले ही उसे मार गिराया जाए।

यह भी पढ़ें- यूपी के 18 वर्षीय युवक ने दी अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, DGP ने बताई चौंकाने वाली वजह