कोरोना के खौफ से कांपा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स–निफ्टी में भारी गिरावट

शेयर बाजार

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस ने जहां दुनिया भर के लोगों को डरने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं इसका असर शेयर बाजार पर भी साफ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।

आज शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,883.19 अंक यानी 5.28 फीसदी की गिरावट के बाद 33,814.21 के स्तर पर था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 576.25 अंक यानी 5.51 फीसदी की गिरावट के बाद 9,882.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- केरल में तीन साल का मासूम कोरोना से संक्रमित, देश में अब तक 43 लोगों में हुई वायरस की पुष्टि

फिलहहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,974.92 (5.53%) अंकों की गिरावट के साथ 33,722.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 597.60 (5.71%) अंकों की गिरावट के साथ 9,860.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

तो गिरावट के ये हैं मुख्‍य काराण

बता दें कि विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को विश्‍वव्यापी महामारी घोषित कर दिया है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा है कि कोविड-19 को पैनडेमिक (विश्‍वव्यापी महामारी) माना जा सकता है।

इसी बीच, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मरीजों के संख्या 68 हो गई है। सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी देशों के पर्यटक वीजा निलंबित कर दिए हैं। इसलिए बाजार में भारी गिरावट आई।

यह भी पढ़ें- यस बैंक की रोक के बाद, गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, एक मिनट में निवेशकों के डूबे चार लाख करोड़