आरयू वेब टीम। आरबीआइ ने संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। पाबंदी के बाद भारतीय घरेलू शेयर बाजार में 2020 की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,459.52 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 37,011.09 पर खुला। वहीं निफ्टी 362.30 अंकों का गोता लगाकर 10,906.70 पर खुला। महज एक मिनट में निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये डूब गए।
सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 1035.89 (2.69 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 37,434.72 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 30 इंडेक्स लाल निशान यानि घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 328.85 अंक (2.92 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 10,940.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एक तरफ कोरोना वायरस के कहर से अभी बाजार ठीक से उबर भी नहीं पाया था कि येस बैंक पर आरबीआइ की पाबंदियों ने शेयर बाजार में सनसनी फैला दी है। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया 65 पैसे बढ़कर 73.99 पर खुला।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाजार धराशायी, निवेशकों के करीब चार लाख करोड़ डूबे
आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें मीडिया, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो और मेटल शामिल हैं। शीर्ष 10 गिरावट वाले शेयरों में वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टीस, जी लिमिटेड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, एसबीआई, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, और कोल इंडिया के शेयर शामिल हैं।
वहीं यस बैंक के शेयर का आज दाम 27.65 रुपए है, जबकि यस बैंक के शेयरों में 24.97 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। यस बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआई बैंक, इंडसंड बैंक आदि के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।