इंफोसिस के CEO विशाल सिक्‍का के इस्‍तीफे के बाद शेयर बाजार धड़ाम

विशाल सिक्का
विशाल सिक्का । (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने इस्तीफा दे दिया है। विशाल सिक्का के स्थान पर कंपनी के सीओओ यूबी प्रवीन राव को सीईओ पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विशाल सिक्‍का के इस्‍तीफे के बाद शेयर बाजार तेजी से गिरा है। सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ बीएसर्इ का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 210 अंक तक टूट गया।

जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 62.20 अंक तक गिर गया। इस दौरान बीएसर्इ के 742 शेयरों में से करीब 209 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गयी, जबकि 34 कंपनियों के शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखा गया।

  यह भी पढ़ें- भगवा लहर के बाद आज निफ्टी ने तोड़े रेकॉर्ड, शेयर बाजार में भारी उछाल

इंफोसिस ने मुंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि इंफोसिस के निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में डॉ. विशाल सिक्का का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से इस्तीफा तत्काल प्रभाव स्वीकार कर लिया। अब उन्‍हें इंफोसिस का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इंफोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी यूबी प्रवीण को अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताते चले कि देश की दिग्‍गज सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सीईओ का सैलरी समेत अन्‍य मुद्दों पर विवाद चल रहा था। जिसके परिणाम के रूप में आज विशाल सिक्‍का का इस्‍तीफा सामने आया।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ छेड़खानी मामले में IAS अफसर की बेटी ने कहा मैं क्‍यों छिपाऊ मुंह