आरयू वेब टीम।
गुरुवार को भी शेयर बाजार और करेंसी मार्केट में गिरावट का दौर देखने को मिला, लेकिन कारोबार के दौरान यह गिरावट काफी ज्यादा बढ़ गई। फिलहाल सेंसेक्स 642.12 अंकों की गिरावट के साथ 35,333.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की रफ्तार भी काफी धीमी हुई है। यह अभी 213 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सेंसेक्स में 800 अंक तक की गिरावट देखने को मिली, जो बढ़कर 806 अंक पर टूटा, जबकि निफ्टी भी 265 अंक तक नीचे पहुुंचा। शेयर बाजार में जारी इस भारी गिरावट के लिए कमजोर होता रुपया और कच्चे तेल के बढ़ते दाम समेत कई कारण बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल 78.68 रुपये तो डीजल पहुंचा 70 के पार, आम आदमी का बिगड़ा बजट
गौरतलब है कि रुपये में गिरावट का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, जो गुरुवार को भी जारी रहा। रुपये ने डॉलर के मुकाबले गिरावट का नया रिकॉर्ड बनाया है। गुरुवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 73.77 के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को रुपये ने पहली बार 73 रुपये का आंकड़ा पार किया था। रुपये में जारी इस गिरावट ने बाजार का सेंटीमेंट कमजोर किया है। निवेशक रुपये में निवेश से दूरी बना रहे हैं।यहां उल्लेख कर दें कि रुपया इस साल अभी तक 14 फीसदी तक टूट चुका है। इसी बीच, डॉलर लगातार मजबूत होता जा रहा है।
वहीं गिरते रुपये के बाद दूसरी बड़ी चुनौती कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने बाजार के सामने खड़ी की है। अमेरिका की तरफ से अगले महीने ईरान पर सैंक्शन लगाया जाना है। इससे पहले एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतें आसमान पर पहुंचने लगी हैं। बुधवार को ब्रेंट क्रूड चार साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। जबकि बुधवार को यह $86.74 प्रति बैरल पर पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें- अब शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे पांच लाख करोड़ रुपए, अमंगलकारी साबित हुआ मंगल
भारत अपनी जरूरत का 80 प्रतिशत कच्चा तेल आयात करता है। जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू अर्थव्यवस्था पर दिखना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 38450 और निफ्टी 11619 के पहुंचा पार