कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाजार धराशायी, निवेशकों के करीब चार लाख करोड़ डूबे

कोरोना वैक्सीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। शेयर बाजार में लगातार छठें दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट है। शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 658.19 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 39,087.47 के स्तर पर खुला है। वहीं एनससई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 251.3 प्वाइंट की तेज गिरावट के साथ 11,382 के स्तर पर खुला है।

शुरुआती कारोबार में 9.40 एएम सेंसेक्स में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है। सेंसेक्स में फिलहाल करीब 1,100 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 340 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। स्मॉलकैप और मिडकैप में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया। वहीं शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से शुक्रवार को कारोबार के शुरुआत में ही निवेशकों के करीब चार लाख करोड़ रुपये डूब गए।

यह भी पढ़ें- चीन में 97 लोगों की मौत, 908 हुई कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्‍या, 40 हजार से ज्‍यादा मामलों की पुष्टि

बता दें कि गुरुवार को बीएसई के ऊपर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,52,40,024.08 करोड़ रुपये था। आज के शुरुआती कारोबार में 3,86,996.2 करोड़ रुपये घटकर 1,48,53,027.88 करोड़ रुपये हो गया।

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, यस बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, भारती इंफ्राटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, ओएनजीसी, आइओसी, एसबीआइ, यूपीएल, जी इंटरटेनमेंट, लार्सन, टाइटन कंपनी, आइसीआइसीआइ बैंक, कोल इंडिया और ग्रासिम में भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा।

यह भी पढ़ें- चीन: 24 घंटों में कोरोना वायरस ने ली 143 लोगों की जान, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 16 सौ के पार