अब शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे पांच लाख करोड़ रुपए, अमंगलकारी साबित हुआ मंगल

डूबे पांच लाख करोड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम, 

मुंबई। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के बाद से शुरू हुआ शेयर बाजार में गिरावट का दौर आज मंगलवार को काफी अमंगलकारी साबित हुआ। शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों के करीब पांच लाख करोड़ रुपए डूब गए। जिससे उन्‍हें जोरदार झटका लगा है।

सुबह सेंसेक्स करीब 1200 अंक नीचे खुला तो निफ्टी भी 350 से ज्यादा अंक नीचे कारोबार कर रहा था। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स को उठाना पड़ा, जिसका शेयर 6.45 फीसदी गिर गया। सेंसेक्स में ट्रेड करने वाले सभी शेयर लाल निशान पर हैं। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट को भी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बजट के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर जारी

वहीं इस बारे में जानकारों का मानना है कि निवेशकों को सोच समझकर बाजार में फिलहाल निवेश करना चाहिए। संभावना जतायी जा रही है कि अभी गिरावट का दौर कुछ दिन जारी रह सकता है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही लगभग 3.34 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। यहां बताते चलें कि बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में काफी तेजी देखी गयी थी, लेकिन बजट के सामने आने के बाद बाजार में गिरावट का दौरा शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें- आम बजट से पहले दिखी सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी

वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा था कि बाजार में लगातार जारी गिरावट की वजह आम बजट में शेयरों में कमाई पर दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) कर लगाया जाना नहीं बल्कि वैश्विक कारक हैं। जेटली का बयान ऐसे समय में आया, जब शेयर बाजार में नवंबर 2016 के बाद से शुक्रवार को सबसे भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें- जाने बजट 2018 की खास बातें, किसकों मिली सौगात, कौन हुआ मायूस