आम बजट से पहले दिखी सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी

शेयर बाजार में तेजी

आरयू वेब टीम। 

आज साल 2018-19 के लिए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करने वाले हैं। वहीं सुबह ही इसका असर शेयर मार्केट पर भी दिखा। सबकों पसंद आने वाले बजट की उम्मीद में शेयर बाजार ने गुरुवार को अच्छी शुरुआत की है। इस दौरान सेंसेक्स 36,127.20 पर खुला तो वहीं 11,067.25 अंको के साथ निफ्टी की शुरूआत हुई।

यह भी पढ़ें- भगवा लहर के बाद आज निफ्टी ने तोड़े रेकॉर्ड, शेयर बाजार में भारी उछाल

फिलहाल सेंसेक्स 215.79 अंकों की बढ़त के साथ 36,180.81 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी बढ़त का दौर दोपहर तक जारी रहा। निफ्टी 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,083.30 पर कारोबार कर रहा है।

आइए आपको बताते है पिछले कुछ सालों में बजट के दौरान शेयर बाजार की कैसी थी स्थिति

एक फरवरी 2017-निफ्टी 155 अंक बढ़कर 8716 पर बंद हुआ था

29 फरवरी 2016- निफ्टी 269 अंक गिरकर 6987 पर बंद हुआ था

यह भी पढ़ें- इंफोसिस के CEO विशाल सिक्‍का के इस्‍तीफे के बाद शेयर बाजार धड़ाम

28 फरवरी 2015- निफ्टी 190 अंक बढ़कर 8902 पर बंद हुआ था

10 जुलाई 2014- निफ्टी 252 अंक गिरकर 7567.75 पर बंद हुआ था

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में आया जबरदस्‍त उछाल, सेंसेक्स पहुंचा 33 हजार के पार