भाजपा का अखिलेश पर पलटवार, सपा के बजट का हिसाब पहले ही दे चुकी है जनता

बजट का जवाब
मनीष शुक्ला। (प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी)

आरयू ब्‍यूरो,  

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गोरखपुर उपचुनाव में भाजपा केंद्र सरकार के पांच और योगी सरकार के दो बजटों का हिसाब मांगेगी।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्ला ने सोमवार को कहा कि जनता ने सपा को उसके कार्यकाल के दौरान पेश किए गए बजट का जवाब लोकसभा चुनाव में फिर विधानसभा चुनाव और अब नगर निकायों के चुनाव में दिया है। लगता है अखिलेश यादव जनता के उस जवाब को भूल गए हैं।

यह भी पढ़ें- अपराधियों पर कार्रवाई से सपा को हो रही तकलीफ लेकिन योगी सरकार जनता की पीड़ा दूर करने के लिए हैं संकल्पित- BJP

प्रदेश प्रवक्‍ता ने अपने बयान में हमला जारी रखते हुए कहा कि अखिलेश यादव को जनता गोरखपुर ही नहीं फूलपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भी जवाब देने जा रही है। उन्हें भाजपा की चिंता करने के बजाए अपनी चिंता करनी चाहिए। जनता अब उन्हें दोबारा लूट-खसोट करने का मौका नहीं देगी।

वहीं पूर्व की अखिलेश सरकार पर सवाल उठाते हुए मनीष शुक्ल ने कहा कि पिछली सरकार में यूपी की स्थिति बहुत ही खराब थी। अपराध क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नंबर वन, विकास और शिक्षा के क्षेत्र में, स्वच्छता के क्षेत्र में निचले पायदान पर उत्तर प्रदेश खड़ा रहा।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने घोषित किए गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार, इन दिग्गजों पर जताया भरोसा

प्रदेश प्रवक्‍ता ने दावा करते हुए अपने बयान में कहा कि सच्चाई तो यह है अखिलेश यादव को योगी सरकार की उपलब्धियों से जलन हो रही है। योगी सरकार में उत्तर प्रदेश एक बार फिर अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सफल हो रहा है। नकल माफियाओं पर लगाम कसने के चलते  मेधावी छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक खुश हैं। सरकार की नकल विहीन परीक्षा कराने की मंशा उत्तर प्रदेश के युवाओं को आगे ले जाने के लिए है।

इसके साथ ही अपराधियों पर सरकार के नकेल कसने से जनता राहत की सांस तो ले ही रही है अब इन्‍वेस्‍टर्स समिट के जरिए बड़ी संख्‍या में देश भर के उद्योगपति उत्‍तर प्रदेश में निवेश करने जा रहे हैं। अब सपा मुखिया को यही डर सता रहा है कि योगी सरकार में इस प्रकार से उत्तर प्रदेश का विकास होगा तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- बजट में युवाओं के लिए नौकरियों व स्‍वरोजगार के बड़ें अवसर: भाजपा