भाजपा ने घोषित किए गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार, इन दिग्गजों पर जताया भरोसा

भाजपा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कांग्रेस और सपा के गोरखपुर-फूलपुर से लोकसभा उम्‍मीदवार घोषित करने के बाद आज बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अपने दोनों उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने प्रदेश मंत्री व वाराणसी से मेयर रह चुके कौशलेंद्र सिंह पटेल को फूलपुर से टिकट दिया है। अब कौशलेंद्र के कंधों पर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की सीट को बचाने की जिम्‍मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें- 11 मार्च को होगी मुख्‍यमंत्री और केशव मौर्या की अग्निपरीक्षा, आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान

वहीं उपचुनाव में सबसे अहम मानी जा रही योगी आदित्‍यनाथ के कब्‍जे वाली गोरखपुर की लोकसभा सीट पर भाजपा ने उपेंद्र शुक्‍ला को मैदान में उतारा है। उपेंद्र शुक्‍ला वर्तमान में गोरखपुर से बीजेपी के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष हैं।

बताते चलें कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को दिल्‍ली गए थे। जहां उनकी मुलाकात भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से हुई थी। इसी मुलाकात के बाद उपचुनाव के लिए दोनों अहम सीटों के लिए भाजपा ने भी अपने पत्‍ते खोल दिए।

यह भी पढ़ें- सपा ने की फूलपुर-गोरखपुर सीट के प्रत्याशियों की घोषणा, इन पार्टियों ने दिया समर्थन

उल्‍लेखनीय है कि उपचुनाव के लिए जहां सबसे पहले कांग्रेस ने अपने उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, वहीं रविवार को समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्‍मीदवार मैदान में उतार दिए। आज भाजपा की भी घोषणा करने के बाद अब बसपा के उम्‍मीदवारों के नाम का लोगों को इंतजार है, हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि उपचुनाव में बसपा उम्‍मीदवार नहीं उतारने के मूड में है। उल्‍लेखनीय है कि 11 मार्च को जहां यूपी की इन दोनों सीटों पर मतदान होना है वहीं 14 को नतीजे भी आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने की उम्‍मीदवारों की घोषणा