राजबब्‍बर ने जारी की UP के प्रवक्‍ताओं की लिस्‍ट, अब यही रख सकेंगे मीडिया में कांग्रेस का पक्ष

राजबब्‍बर को सजा
राजबब्बर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्‍ता पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा के बाद शनिवार को परिणाम साफ हो गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने आज लिस्‍ट जारी कर प्रदेश प्रवक्‍ता के लिए 14 नामों को फाइनल कर दिया है।

वहीं इसके अलावा कांग्रेस के आठ वरिष्‍ठ नेताओं को भी जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है। कांग्रेस की नई लिस्‍ट में लगभग सभी पुराने प्रवक्‍ताा जगह बनाने में कामयाब रहें हैं।

प्रदेश प्रवक्‍ता के रूप में हिलाल नकवी, ओमकारनाथ सिंह,  अशोक सिंह, सुची विश्‍वास, जिशान हैदर, उमाशंकर पाण्‍डेय, सैफ अली नकवी, अनूप पटेल, अंशु अवस्‍थी, मुकेश सिंह चौहान, तनुज पुनिया, विशाल राजपूत, सचिन रावत के अलावा राजवी बक्‍शी को कॉडिनेटर की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें- राजबब्‍बर ने भंग की कांग्रेस की तीन इकाई, नेताओं में हड़कंप

वहीं मीडिया इनपुट डिवीजन की टीम में चार नामों को शामिल किया गया है। जिसमें सुबोध श्रीवास्‍तव, अजीत कुमार पाण्‍डेय, डॉ. मंजू दीक्षित और डॉ. मनसूर अली शामिल हैं।

दूसरी ओर विशेष आमंत्रण के लिए भी चार नामों पर प्रदेश अध्‍यक्ष की मुहर लगी है। जिसकी जिम्‍मेदारी विरेंद्र मदान, अमरनाथ अग्रवाल, द्विविजेन्‍द्र त्रिपाठी और सुरेंद्र राजपूत को दी गयी है।

यह भी पढ़ें- लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे राजबब्बर ने कहा भाजपाईयों को सताने लगा हार का डर

बताते चलें कि बीते 20 जून को प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कांग्रेस प्रवक्ताओं का पैनल भंग करते हुए इसकी जानकारी मीडिया को दी थी। जिसके बाद नए पैनल के गठन के लिए 28 जून को परीक्षा का आयोजन कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में किया गया था।

यह भी पढ़ें- “भारत बचाओं” कार्यक्रम के बाद प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल