आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी जहां आज देश भर में इमरजेंसी की बरसी पर काला दिवस मना रही है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इसके जवाब में ‘भारत बचाओ’ कार्यक्रम आयोजित किया। कांग्रेस द्वारा राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘भारत बचाओं’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लखनऊ में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
मोदी और योगी सरकार के खिलाफ मंगलवार को गांधी भवन में यूथ कांग्रेस की बैठक थी, जिसमें राज्य भर से नौजवान कार्यकर्ता हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूर रहे। भाषण खत्म होने के बाद कार्यकर्ता गांधी भवन से बाहर आए और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई।
मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने प्रदर्शन रोका, लेकिन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं माने। दोनों तरफ से धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को सड़क से हटाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पुलिसवालों ने दौड़ा-दौड़ा कर कांग्रेसियों को पीटा। लाठीचार्ज में कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू समेत कई पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं राजबब्बर ने हॉस्पिटल जाकर घायलों का हालचाल लिया।
इस संबंध में लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि इन लोगों ने गांधी भवन में कार्यक्रम करने की परमीशन ली थी, लेकिन कार्यक्रम के बाद सड़क बंद कर दिया, पत्थर फेंकने लगे। इन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, योगी सरकार का कायराना कदम है किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज
युवक कॉंग्रेस द्वारा लखनऊ में आयोजित #BharatBachao जन आंदोलन के तहत विधानसभा के घेराव से तिलमिलाई प्रदेश की तानाशाही सरकार ने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाया जिससे CLP Leader अजय लल्लू गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं,उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया हैं । pic.twitter.com/zvZXx5KxUH
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) June 26, 2018