छत पर सो रहे माली की धारदार हथियार से हत्‍या

हमीरपुर
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। एसएसपी दीपक कुमार के लाख दावों के बाद भी राजधानी में लगातार क्राइम का ग्राफ चढ़ रहा है। वहीं पुलिस संगीन अपराधों के खुलासे के साथ ही उसपर रोक लगाने में भी फिसड्डी साबित हो रही है। बढ़ते संगीन अपराध के क्रम में बीती रात चिनहट इलाके के लोनापुर गांव में बदमाशों ने छत पर सो रहे माली के गले पर धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्‍या कर दी।

यह भी पढ़े- 23 दिन में दूसरी बार पड़ी गोमतीनगर में डकैती, मां-बेटी को बंधक बनाकर नकदी, गहने ले गए बदमाश

घटना के समय माली घर में अकेला था। घर के अन्‍य सदस्‍य रिश्‍तेदार के यहां गए हुए थे। दोपहर में एक पड़ोसी माली को बुलाने उसके घर पहुंचा तो छत पर रक्‍तरंजित लाश देख उसने पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना में किसी करीबी के ही शामिल होने की आशंका जता रही है।

यह भी पढ़े- गोमतीनगर में रिटायर्ड IAS अधिकारी एसपी सिंह के घर असलहे से लैस बदमाशों का धावा

चिनहट पुलिस के अनुसार लोनापुर गांव निवासी धर्मराज यादव(40) अविवाहित है। धर्मराज अपने छोटे भाई के साथ मकान में रह रहा था। कल शाम को छोटा भाई राजू बाराबंकी के जैदपुर अपने ससुराल चला गया था।

आज दोपहर में पड़ोसी ने छत पर धर्मराज की लाश देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को धर्मराज के गले पर धारदार के साथ ही नुकीले हथियार से किए गए चार घाव मिले हैं। साथ ही मौके से गांजे की पुडि़या समेत अन्‍य आपत्तिजनक सामान भी मिला है।

घटनास्‍थल पर पहुंचे एसपी नार्थ अनुराग वत्‍स ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया हत्‍या के पीछे मृतक के ही किसी परिचित का हाथ लग रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर धर्मराज के बारे अन्‍य जानकारी मिलेगी। पुलिस घटना की वजह के साथ ही धर्मराज की किसी से दुश्‍मनी थी या नहीं इसके बारे में भी छानबीन कर रही है।

वहीं दूसरी ओर बाद में मौके पर पहुंचे राजू ने बताया कि उन लोगों की किसी से कोई दुश्‍मनी नहीं है। भईया हमेशा छत पर ही सोते थे। रात में अकसर लोग उनसे मिलने भी आते थे।