CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्‍ट, 499 अंकों के साथ हंसिका और करिश्‍मा ने किया टॉप, यहां देखें परिणाम

12वीं का रिजल्ट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 83.4 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। लड़कियां जहां 88.7 फीसदी पास हुई हैं। वहीं लड़कों का प्रतिशत उनसे काफी कम 79.4 ही रहा हैं।

सीबीएसई बोर्ड की ओर से मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार हंसिका शुक्‍ला और करिश्‍मा अरोड़ा ने इस बार टॉप किया है। दोनों ने ही 499 अंक हासिल किए हैं। हंसिका शुक्‍ला डीपीएस मेरठ रोड, गाजियाबाद की छात्रा हैं। वहीं, करिश्‍मा अरोड़ा एसवी पब्लिक स्‍कूल, मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं।

परिणाम जारी होने के बाद अब आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट  http://cbseresults.nic.in और http://cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

यहां बताते चलें कि पिछले साल पेपर लीक हो जाने के चलते सीबीएसई बोर्ड को काफी दिक्‍कतों व फजीहतों का सामना करना पड़ा था। 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र के पेपर भी फिर से कराए गए थे, लेकिन सीबीएसई ने इस साल बिना परेशानी की सफलतापूर्वक एग्जाम पूरे करा लिए। इस बार परीक्षा का परिणाम भी 28 दिन के अंदर घोषित हो गया है। इसी के साथ सीबीएसई ने रिकॉर्ड कायम किया है।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक मामले में दो टीचरों समेत तीन गिरफ्तार, जानें कैसे लीक हुआ था पेपर

इस बार 10वीं और 12वीं के लिए कुल 31,14,821 छात्र बोर्ड में रजिस्टर हुए। देशभर के 4,974 सेंटर्स के साथ-साथ विदेश के 78 सेंटर्स पर भी एग्जाम हुआ था। इस साल की परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों ने हिस्सा लिया है। उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जावड़ेकर ने कहा मै भी नहीं सो सका