भीषण गर्मी के बीच DM का आदेश, 30 जून तक बन रहेंगे 12वीं तक के सभी स्‍कूल, मनमानी पर होगी कार्रवाई

भीषण गर्मी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्डों के 12वीं तक के स्कूलों को 30 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है, जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- सुजवान में सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद बंद कराए गए स्‍कूल

जिलाधिकारी द्वारा दिया गया यह आदेश यूपी बोर्ड के साथ ही आईसीएसई, सीबीएसई से लेकर परिषदीय विद्यालयों पर भी लागू होगा। इस संबंध बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि छुट्टीयों के बाद जानकारी मिली है कि राजधानी के कई स्कूलों ने नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी है। अब ऐसे स्‍कूलों को सख्ती के साथ आदेश लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- स्‍कूल में बच्‍चों को यातायात नियमों के बारे में बताना अध्‍यापकों की जिम्‍मेदारी: योगी

यदि कोई भी स्‍कूल संचालक इन नियमों को नजरअंदाज कर स्‍कूल खोलता हैं और नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ऐसे में स्‍कूल संचालको के खिलाफ विभागीय से लेकर कानूनी कार्रवाई तक की जाएगी। जारी किए गए निर्देश के अनुसार एक जुलाई से पहले कोई भी स्कूल संचालित नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों ने नहीं मानी डीएम की बात, हड़ताल जारी