आरयू वेब टीम।
आज तड़के जम्मू के सुंजवान इलाके में सेना के एक शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद अधिकारियों ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। सुंजवान में सेना के शिविर में तीन से चार आतंकवादियों ने भोर में हमला कर दिया है। जिसमें दो जवानों के शहीद होने के साथ ही एक बच्ची के भी जान जाने की बात कही जा रही है। इसके साथ तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। सेना का ऑपरेशन दोपहर तक चलता रहा।
यह भी पढ़ें- अनंतनाग में CRPF पर आतंकी हमला, पांच जवान घायल
इन सबके बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमने आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर सुंजवान इलाके में स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।
हुई चूक, पहले से ही थी सूचना
गौरतलब है कि इस हमले में सेना की ओर से भी चूक होने की बात सामने आ रही है। खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरू की बरसी पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी। अफजल गुरू को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गयी थी। इसके बाद भी आतंकी हमला होने से सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पाक की गोलाबारी के चलते 84 स्कूलों को तीन दिनों के लिए किया गया बंद