कृषि विधेयक के विरोध पर बोले प्रधानमंत्री, कुछ लोग कर रहे किसानों को गुमराह

कृषि विधेयक
कृषि विधेयक के बारे में बोलते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। देश में कृषि विधेयक को लेकर किसान के साथ ही विपक्ष भी इसका जमका विरोध कर रह है। वहीं इस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात करते हुए किसी का नाम लिए बिना विपक्ष पर हमला बोला है साथ ही पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। वो लोग किसानों की रक्षा का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन दरअसल वे किसानों को अनेक बंधनों में जकड़कर रखना चाहते हैं। वो लोग बिचौलियों का साथ दे रहे हैं, वो लोग किसानों की कमाई को बीच में लूटने वालों का साथ दे रहे हैं।

इस दौरान मोदी ने कहा कि ये जो कृषि विधेयक लाया गया है, वो किसानों के हित में हैं और उनके लिए रक्षा कवच का काम करेगा। किसानों को उनकी फसल के उचित मूल्य के लिए चिंतित होने का कोई कारण नहीं है, एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के जरिए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाता रहेगा। ये विधेयक किसानों के लिए लाभ ही लाभ लेकर आएगा, जो लोग चुनावों के समय किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते थे, आज जब वही चीजें भारतीय जनता पार्टी कर रही है तो ये लोग भांति-भांति के भ्रम फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा-पंजाब में कृषि बिल का पुरजोर विरोध, पूर्व मुख्यमंत्री के घर के सामने किसान ने पिया जहर, हालत गंभीर  

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एमएसपी को लेकर पार्टियों ने बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन उनके लिए किए गए वादों को सिर्फ भाजपा सरकार पूरा कर रही है। हमारी सरकार किसानों को एमएसपी के जरिए उनकी फसल का उचित और अच्छा मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। एमएसपी को लेकर पार्टियों ने बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन उनके लिए किए गए वादों को सिर्फ बीजेपी सरकार पूरा कर रही है। हमारी सरकार किसानों को एमएसपी के जरिए उनकी फसल का उचित और अच्छा मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मोदी ने कहा कि किसानों के लिए रक्षा कवच का काम करने वाला ये बिल उनके लिए समर्पित है। इसके जरिए किसानों को बिचौलियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहेगी और वो अपनी फसल सीधे मंडियों में बेच सकेंगे, जिस एपीएमसी एक्ट को लेकर ये लोग राजनीति कर रहे हैं और एग्रीकल्चर संशोधनों को लागू करने की बात कर रहे हैं, वो जब इतने सालों में लागू नहीं कर पाए और आज बीजेपी की सरकार उस काम को कर रही है तो ये लोग छटपटा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बिल का विरोध करने वाले बिचौलियों के साथ हैं और किसानों को उनके हित को समझने नहीं देने चाहते हैं। बिचौलियों के जरिए मुनाफा कमाने वालों को किसानों के फायदे की असल चिंता नहीं है।

यह भी पढ़ें- किसान विधेयक के विरोध पर जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस को राजनीति के सिवाय कुछ नहीं आता