आरयू ब्यूरो
लखनऊ। अखिलेश यादव के गठबंधन वाले बयान के बाद अब भाजपा ने उन पर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में रोज हो रहे शानदार फैसलों और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुई मुहिम से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हताश हो गए हैं। चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा करने के बजाए ईवीएम पर सवाल उठा कर अखिलेश जनादेश का मजाक उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़े- मोदी और योगी के नेतृत्व में भाजपा करेगी बाबा साहब के सपनों को पूरा: केशव मौर्या
प्रदेश प्रवक्ता ने पिछली प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, गुंडाराज और सत्ता पर कब्जे के लिए उनके पारिवारिक झगड़े से त्रस्त उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा को नकार दिया है। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार के खात्मे का संकल्प लिया है और इसी दौरान अब तक जेपीएनआईसी, रिवर फ्रंट, एक्सप्रेस वे, जनेश्वर पार्क, एलडीए में प्लाटों के भू उपयोग बदलने जैसे घोटाले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़े- रिवर फ्रंट, JPNIC, पार्क, हेरिटेज जोन के घोटालों से ध्यान हटाने को अखिलेश कर रहे इधर-उधर की बातें: भाजपा
लगातार सामने आ रहे इन घोटालों के चलते अखिलेश यादव की हताशा इस अंजाम तक पहुँच गई है कि वो एक बार फिर नए गठबंधन की बात करने लगे हैं, ये जानते हुए भी कि राहुल गांधी के साथ उनके साथ को जनता पूरी तरह नकार चुकी है और अब दोनों नेता जनता के बीच एक साथ जाने से भी घबरा रहे हैं।
यह भी पढ़े- अखिलेश के ड्रीम प्रॉजेक्ट में फिर सामने आई गड़बड़ी, LDA ने आठ साइकिल ट्रैक के कर डाले 27 टुकड़े
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन के लिए उतावले अखिलेश यादव को ये भी नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पार्टी ने किस तरह गेस्ट हाउस कांड में मायावती पर कातिलाना हमला किया था। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी की सरकार ने गरीबों, पिछड़ो और दलितों के साथ कितना अत्याचार किया था। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इससे तो अच्छा होता कि अखिलेश यादव सपा सरकार में जनता के साथ हुए अन्याय, अत्याचार के लिए उससे ही माफी मांग लेते।