बीजेपी का पलटवार, अपराधियों पर कार्रवाई से घबरा गई है सपा

अखिलेश का अहंकार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार में हो रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर और कानून-व्‍यवस्‍था पर समाजवादी पाटी और अखिलेश यादव के सवाल उठाए जाने पर आज भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि सपा अपराधियों पर कार्रवाई से घबरा गई है। उसे डर है जो उसके करीबी सपा सरकार के संरक्षण में अपराध को अंजाम दिया करते थे, अब वह फंस जाएंगे, और आंच उन पर भी आएगी।

यह भी पढ़ें- श्‍वेत पत्र जारी कर योगी ने सामने रखा पिछली सरकारों का कारनामा

भाजपा प्रवक्‍ता योगी सरकार की बढ़ाई करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार रात दिन एक कर राज्य के विकास और यहां की जनता को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए काम कर रही है। योगी सरकार के इतना तेज काम करने से सपा दहशत में है। जिस सपा सरकार में सीओ हत्याकांड, मथुरा जवाहर बाग कांड जैसे जघन्य अपराध हुए वह सपा आज योगी सरकार के कानून- व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

यह भी पढ़ें- राज्‍यपाल से मिलकर सपा ने कहा फर्जी एनकाउंटर में मारे जा रहे लोग

उन्‍होंने अपने एक बयान में पत्रकारों से कहा कि इससे ज्‍यादा हास्यस्पद और क्या हो सकता है कि सपा एक तरफ कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है दूसरी तरफ अपराधियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को कठघरे में खड़ा कर उन्हें बचाने का कार्य कर रही है। सपा योगी सरकार में हो रहे इन काउंटर पर भी सवाल खड़े कर रही है।

मनीष शुक्‍ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सच तो यह है कि सपा चाहती ही नहीं कि उत्तर प्रदेश से अपराधी खत्म हों। सपा हमेशा अपराधियों को संरक्षण देती रही है और वह विपक्ष में बैठकर के भी अपराधियों को संरक्षण देने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बीजेपी सरकार पर हमला, गांधी के देश में अल्‍पसंख्‍यकों का दहशत में रहना दुर्भाग्‍यपूर्ण