प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर झाड़ू लगाकर बोले वित्‍त मंत्री, स्‍वच्‍छता को देना है जन आंदोलन का रूप

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन के मौके पर मंगलवार को आयोजित स्‍वच्‍छता कार्यक्रम के तहत योगी सरकार के वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा व लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लाल कुआं चौराहे के आसपास झाड़ू लगाई। इस दौरान उन्होंने सड़क पर झाड़ू लगाने के साथ ही नालियों की भी झाड़ू से सफाई कर डाली।

यह भी पढ़ें- 69वें जन्मदिन पर गुजरात पहुंचे PM मोदी, मां से लिया आर्शिवाद, जनसभा को भी किया संबोधित

कार्यक्रम के दौरान वित्‍त मंत्री ने कहा कि सफाई सबसे बड़ी सेवा है। स्वच्छता पर जागरूकता से बीमारी को दूर भगाया जा सकता है। लोगों को शर्म छोड़कर स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। सुरेश खन्‍ना ने आगे कहा कि स्वच्छता को केवल एक सरकारी कार्यक्रम तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि इसे जन आंदोलन का रूप देना है। कार्यक्रम के दौरान आज लखनऊ की मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने झाड़ू देकर लोगों से सफाई की अपील की।

लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

वहीं आज इस कार्यक्रम के बाद सुरेश खन्‍ना ने चिनहट के जुग्‍गौर स्थित मां भगवती इन्स्टीट्यूट में आयोजित स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ ही लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग अपने घर परिवेश एवं कार्य स्थल को हमेशा साफ रखे और दूसरों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करें और साथ मिलकर अपने देश एवं प्रदेश को सबसे सुंदर स्वच्छ और समृद्ध बनाएं। उन्होंने अपील किया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता उत्पन्न कर उसे अपनी जीवन शैली एवं कार्य संस्कृति में समाहित करें।

यह भी पढ़ें- DGP ने चारबाग में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान, देंखे तस्‍वीरें