वाराणसी में हुआ नरेंद्र मोदी का भव्‍य स्‍वागत, रोड-शो निकाल प्रधानमंत्री ने विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

वाराणसी में रोड शो
वाराणसी में रोड शो निकालते नरेंद्र मोदी।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान से पहले भाजपा ने भी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में रोड शो निकाला। रोड शो की शुरुआत मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पीएम मोदी सनरूफ एसयूवी पर सवार होकर निकले।

पीएम मोदी ने मलदहिया से गोदौलिया तक तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के लिए वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी है। पीएम मोदी का लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और जगह-जगह फूल बरसाए।

यह भी पढ़ें- प्रौद्योगिकी देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रमुख आधार: प्रधानमंत्री मोदी

इस दौरान पीएम ने काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत पूजन-अर्चन की इसके बाद विश्वनाथ मंदिर में मोदी ने डमरू भी बजाया। जिसकेक बाद पीएम का काफिला सोनारपुरा, अस्सी होते हुए लंका पहुंचा। यहां महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किया।

जगह-जगह सजाई गईं झांकियां

पीएम मोदी के रोड शो शुरू होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं में समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और उमंग नजर आ रहा है। रोड शो वाले मार्ग भाजपा के झंडे और टोपियों पहने कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। जगह-जगह झांकियां सजाई गईं हैं।

यह भी पढ़ें- अमेठी में प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, परिवारवादी लोग चाहते हैं सत्ता, ताकि अपने परिवार की बढ़ा सकें ताकत