Video: तेल, राशन की वसूली के लिए ग्राम प्रधान ने किया परेशान, तो कोटेदार ने जहर खाकर दी जान

कोटदार ने जहर खाकर दी जान
इलाज के लिए प्राथमिक केंद्र पहुंचा था कोटेदार।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। पुलिस के इकबाल और सिस्‍टम के भरोसे को कठघरे में खड़ी करने वाली घटना एक बार फिर सूबे की राजधानी में हो गई। माल इलाके के नवी पनाह में ग्राम प्रधान और साथियों की वसूली से तंग आकर एक कोटेदार ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले कोटेदार के दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े- पत्‍नी को लेने नर्सिंग होम पहुंचे पति ने पिटाई से आहत होकर दी जान

कोटेदार की अच्‍छी इमेज के चलते घटना से ग्रामीणों में जबरदस्‍त गुस्‍सा है। सावधानी के तौर पर गांव में फोर्स तैनात की गई है। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही बसपा की महिला प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

इंस्‍पेक्‍टर माल के अनुसार विमलेश मिश्रा करीब छह साल से नवी पनाह में सरकारी राशन की दुकान चलाते थे। आरोप है कि छोटी के प्रधान बनने के बाद से ही प्रधान प्रतिनिधि मोहम्‍मद मुनीस, छोटी के देवर मोहम्‍मद अनीस व प्रवेश सिंह लगातार विमलेश को प्रताडि़त करने के साथ ही हर महीने दो कुंतल गेहूं, एक कुतल चावल, पचास लीटर मिट्टी के तेल के साथ ही नकदी की भी मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़े- पड़ोसी ने की थी सगी बहनों की हत्‍या, आरती के दूसरे के साथ ‘बाहुबली 2’ देखने से नाराज था युवक

मांग पूरी नहीं होने पर प्रताडि़त कराने के अलावा कोटा निरस्‍त कराने की भी धमकी दी जा रही थी। कल रात विमलेश ने जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर उसने घर वालों को जहर खाने की बात बताई तो परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचे। जहां विमलेश की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्‍टर ने उसे बलरामपुर अस्‍पताल रेफर कर दिया। बलरामपुर पहुंचने पर डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े- मायावती का बड़ा फैसला, बेटे समेत नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा से निकाला

माल थाना प्रभारी के अनुसार पत्‍नी ममता मिश्रा की तहरीर पर प्रधान छोटी, मुनीस, अनीस व प्रवेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।