अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला

Kapil Mishra

आरयू ब्‍यूरो,

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निष्‍कासित नेता कपिल मिश्रा अनिश्‍चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। आज दोपहर अनशन के दौरान एक शख्‍स ने कपिल पर हमला किया। हांलाकि हमला करने वाला तुरंत पकड़ लिया गया, जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई। पूछताछ में हमला करने वाले शख्‍स ने अपना नाम अंकित भारद्वाज बताया है। साथ ही उसने खुद को आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता भी बताया है, जो कि और मुंडका का रहने वाला है।

यह भी पढ़े- कपिल ने केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा सत्‍येंद्र जैन से लिए थे दो करोड़

हमला करने वाले ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि कपिल मिश्रा पार्टी विरोधी गतीविधीयों में शामिल है इस लिए मैंने उन पर हमला किया। हांलाकी हमलावर कुछ नुकसान कर पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान भीड़ ने हमलावर को बुरी तरह पीटा कर उसकी टीशर्ट तक फाड़ दी।

यह भी पढ़े- मायावती का बड़ा फैसला, बेटे समेत नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा से निकाला

बता दें कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं। पांच नामों संजय सिंह, राघव चढ्ढा, आशीष खेतान, अशुतोष और दुर्गे़श पाठक के नाम शामिल हैं। कपिल मिश्रा का आरोप है कि इन लोगों ने पार्टी के फंड का दुरुपयोग करते हुए विदेश दौरों का निजी लाभ उठाया है।

यह भी पढ़े- पड़ोसी ने की थी सगी बहनों की हत्‍या, आरती के दूसरे के साथ ‘बाहुबली 2’ देखने से नाराज था युवक

साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि ये लोग बताएं कि ये क्यों विदेश गए थे, किसके खर्चे पर गए थे, कहां रुके थे, किससे मिले थे। उनका कहना है कि पार्टी लगातार पिछले कुछ समय से यह कह रही है कि पार्टी के पांस फंड की कमी है, तो आखिर ये नेता किसके खर्चे पर विदेश यात्राओं का लाभ ले रहे थे। इसकी जानकारी को सार्वजनिक करने की मांग की है।

यह भी पढ़े- दिल्‍ली विधानसभा में AAP विधायक ने EVM टेम्‍परिंग का दिखाया डेमो

अनशन के लिए मिश्रा के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर तंबू लगाया गया है। घटना के विषय में कपिल से सवाल करने पर उन्‍होंने कहा कि मुझ पर कोई भी हमला करे। यदि मेरे साथियों ने किसी पर हमला किया तो मैं पानी भी त्‍याग दूंगा।