EVM में गड़बड़ी पर AAP ने भाजपा व चुनाव आयोग पर साधा निशाना, उठाई बैलेट पेपर की मांग

बैलेट पेपर
प्रेसवार्ता में आप के नेता वैभव महेश्वरी व सभाजीत सिंह। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रथम चरण में पकड़ी गयी ईवीएम की गड़बड़ियों पर आम आदमी पार्टी ने आज हमला बोलते हुए कई गंभीर सवाल उठाएं हैं। प्रेसवार्ता कर पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ताओं ने प्रथम चरण में मिली गड़बड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की, कई जगह ऐसी ईवीएम पकड़ी गयीं जिनमे किसी भी बटन को दबाने पर उसका वोट भाजपा को जा रहा था। आप ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग भी की है।

…लेकिन चुनाव आयोग ने नहीं उठाया पुख्‍ता कदम

आप के प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने कहा कि, पहले भी कई बार ईवीएम की गड़बडि़यां सामने आई हैं जिसपर आम आदमी पार्टी ने सबसे मुखर होकर आवाज उठाई है, लेकिन चुनाव आयोग ने शंका समाधान की दिशा में कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली विधानसभा में AAP विधायक ने EVM टेम्‍परिंग का दिखाया डेमो

उन्होंने आगे कहा कि आप के विधायक सौरभ भरद्वाज ने दिल्ली विधानसभा के एक विशेष सत्र में एक ईवीएम की प्रोटोटाइप मशीन को हैक करके दिखाया और ये भी चैलेंज किया था कि इसी तरह से चुनाव आयोग की ईवीएम को भी हैक करके परिणाम में हेरफेर किया गया है।

मजबूरी या साजिश है पुरानी ईवीएम से चुनाव कराना

प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि स्वयं चुनाव आयोग ने यह माना है की उनकी पुरानी मशीन सुरक्षित नहीं हैं और इनको बदले जाने की आवश्यकता है। इसके बाद हजारों मशीनों की खरीद का आर्डर भी दिया जा चुका है, तो फिर ऐसी क्या मजबूरी या साजिश है कि उन्ही पुरानी ईवीएम से ही चुनाव करवाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- EVM को लेकर चुनाव आयोग के बाहर AAP का प्रदर्शन

एक ही पार्टी को क्‍यों मिलता है फायदा

चुनाव अधिकारियों द्वारा मशीन खराब होने और उसको बदले जाने पर पार्टी प्रवक्‍ता सभाजीत सिंह ने सवाल उठाया कि मशीन खराब होने पर उसका फायदा एक ही पार्टी को हमेशा क्‍यों मिलता हुआ दिखाई देता है, मशीन खराब ही हो रही है तो कभी अन्‍य पार्टियों के पक्ष में भी गलत वोटिंग होने की बात भी सामने आनी चाहिए।

चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता तो…

सभाजीत ने चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा की इतने खुले रूप से धांधलिया सामने आने के बाद भी यदि चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता, तो ये समझा जाना चाहिए की वो सत्ताधारी दल भाजपा को फायदा पहुंचाने की इस साजिश में शामिल है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने उठाए EVM पर सवाल, कहा AAP के वोट बीजेपी-अकाली को हुए ट्रांसफर

गंभीर गड़बड़ी की हो जांच

पार्टी प्रवक्ता ने एक मामला बताते हुए कहा कि अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में देखा गया कि वार्ड पार्षद और मेयर चुनाव की दोनों ईवीएम के बटन एक साथ दबाने पर ही वोट स्वीकार हो रहा था अन्यथा नहीं। उन्होंने कहा कि इस गंभीर गड़बड़ी की जांच कर आगे ऐसा न हो इसका प्रबंध किया जाए।

बैलेट पेपर से चुनाव लड़कर दिखाएं भाजपा

दूसरी ओर आप के उत्‍तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर ईवीएम द्वारा हुए चुनाव को निरस्त करके बैलट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और निगमों में काबिज भाजपा की यदि हिम्मत हो तो वो बैलेट पेपर बैलट से चुनाव लड़कर दिखाए, जनता उनके विकास के दावे की असलियत बता देगी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश, केजरीवाल पर योगी का पलटवार, कहा EVM मतलब ऐवरी वोट मोदी

वहीं वैभव म‍हेश्‍वरी ने इस संबंध में उत्‍तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र भी आज लिखा है। पत्र में ईवीएम से हो रही गड़बड़ियों की तरफ ध्यान दिलाते हुए ईवीएम का इस्तेमाल बंद करके बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की गयी है।

यह भी पढ़ें- EVM: बटन कोई भी दबे वोट बीजेपी को, EC ने मांगी रिपोर्ट