आरयू वेब टीम।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है। योगी गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के अभिनंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने ईवीएम की गड़बड़ी वाले बयान पर अखिलेश यादव व केजरीवाल पर पलटवार किया।
यह भी पढ़े- तीन तलाक के मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से न देखें: मोदी
उन्होंने ईवीएम की नई परिभाषा बताते हुए कहा कि ई का मतलब एवरी वी का मतलब वोट एम का मतलब मोदी (एवरी वोट मोदी) से परिभाषित किया। इसके साथ ही केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है। दिल्ली की जनता ने भी बता दिया कि भारत को विश्व के सामने बढ़ाने के लिए मोदी का नेतृत्व चाहिए।
यह भी पढ़े- नौ से छह ऑफिस में रहें अफसर, योगी करेंगे लैंडलाइन पर कॉल
सीएम ने कहा कि पहली बार वोट बैंक से हटकर लोककल्याण के लिए योजनाएं बनाई जा रहीं हैं। इसके साथ ही मोदी की सराहना करते हुए योगी बोले कि केंद्र में मोदी सरकार जैसे काम कर रही उसी तरह प्रदेश सरकार भी करने जा रही।
आगे कहा कि 26 मई को केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रथमिकता के आधार पर बड़ा कार्यक्रम होगा। कोशिश होगी कि मैं गोरखपुर रहूं। अभी से तैयारी शुरु कर दें। आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए योगी बोले कि 2 मई को गंगा के दोनों तट पर स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े- भगवा के सहारे LDA ने योगी के सामने पेश की थी अखिलेश के ड्रीम प्रॉजेक्ट की झूठी रिपोर्ट
योगी बोले कि गोरखपुर में आमी और गोर्रा प्रदूषित है। इसके उद्धार के लिए हमने आंदोलन किया। अब दोनों नदी और राप्ती को साफ करने की कोशिश होगी। जुलाई में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलेगा। सरकार गोरखपुर में एक बन्द चीनी मिल को चलाएगी और दो का निर्माण भी कराएगी।