DRI, वन विभाग की छापेमारी में रिटायर्ड कर्नल घर से हथियार का जखीरा, करोड़ रुपए व मांस बरामद

DRI

आरयू वेब टीम।

डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेन्स (DRI) व वन विभाग को रिटायर्ड कर्नल के घर छापेमारी में करोड़ रुपए नकद और 40 से अधिक विदेशी हथियार, मांस और दुर्लभ जीवों की खाल समेत अन्‍य प्रतिबंधित सामान बरामद किया हैं।

डीआरआई और वन विभाग गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद मेरठ स्थित रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर पर छापा मारा गया। छापेमारी में एक करोड़ रुपये नकद और प्रतिबंधित वन्य जीवों के खाल,सिंग और खोपड़ी मिली है। इसके अलावा कर्नल के घर से वन विभाग से जुड़ी शूटिंग की 40 राइफल्‍स और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद हए हैं।

यह भी पढ़े- काले धन कुबेरों के मद्दगारों के यहां देश भर में इनकम टैक्‍स का छापा

छापेमारी में कर्नल के घर से करीब 117 किलो प्रतिबंधित वन्य जीवों का मांस भी बरामद हुए हैं। देवेंद्र कुमार का बेटे प्रशांत बिश्‍नोई नेशनल शूटर है। फिलहाल बाप बेटे फरार बताए जा रहे है।

बता दें कि मेरठ के सिविल लाइन स्थित कोठी नंबर 36/4 में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे डीआरआई और वन विभाग की टीम ने छापेमारी की यह कार्रवाई आज सुबह तक चली। यह कोठी महिला थाने के सामने ही गली में है।

यह भी पढ़े- तृणमूल की मुश्किलें बढ़ी, 13 नेताओं से ED करेगी पूछताछ

देवेंद्र कुमार समाज कल्याण विभाग बरेली से रिटायर्ड अधिकारी बताए जाने के साथ ही बरेली में इनका कॉलेज भी बताया जा रहा है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली डायरेक्ट्रेक्ट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) को इनके बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।