आरयू वेब टीम।
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के फैसलों के बाद लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम सवालों और आरोपों के घेरे में है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेसवार्ता कर पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए ईवीएम को देाषी ठहराया है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर 20 से 25 प्रतिशत तक आम आदमी पार्टी के वोट अकाली दल और भाजपा के गठबंधन को ट्रांसफर कर दिए गए है।
बूथ पर नौ वालेंटियर, वोट निकले पांच
एक बूथ (खेमकरण) का जिक्र करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा गिनती में बूथ पर हमें पांच वोट मिलने की बात सामने आई है, जबकि उस बूथ पर सिफ नौ तो हमारे वालेंटियर ही थे। अब वालेंटियर कह रहे है कि कम से कम हमारे वोट तो गिनती में सामने आने ही चाहिए थे, वह कहां गए।
सीएम दिल्ली ने आगे कहा कि इस तरह के कई बूथ सामने आए है जहां आप का दो, तीन, चार वोट मिलने की बात कही जा रही है। जबकि यह संभव ही नहीं है।
यह भी पढ़े- मायावती ने लगाए गंभीर आरोप, ‘कहा बैलेट पेपर से हो दोबारा चुनाव’
पंजाब में भाजपा और अकालियों से जनता भारी नाराज है। उन्हें पांच से छह प्रतिशत तक वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उन्हें करीब 31 प्रतिशत वोट मिलने की बात सामने आई है। सारे पोल के परिणाम ‘आप’ के पक्ष में थे पंजाब की जनता भी मान चुकी थी कि यहां आप सरकार बनाने जा रही है, लेकिन हमारे वोटिंग का प्रतिशत करीब 25 प्रतिशत ही रह गया।
यह भी पढ़े- सैफई होली खेलने पहुंचे अखिलेश, कहा जांच के बाद करेंगे EVM की शिकायत
एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती। उसका काम है मतदाता का भरोसा ईवीएम पर बना रहे।