बिना सवाल जमा करें 5000 से अधिक की रकम, RBI ने 48 घंटे में वापस लिया फैसला

आरबीआइ

आरयू ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद से आरबीआई लगातार अपने नियमों में बदलाव कर रही है। सोमवार को आरबीआई ने 5000 रुपये से अधिक के पुराने नोट जमा करने वालों पर नोट न जमा करने की वजह के साथ ही रकम के स्‍त्रोत के विषय में भी पूछताछ का प्रावधान जारी किया था, लेकिन आरबीआई ने अगले 48 घंटों में ही सर्कुलर वापस ले लिया है।

अब पुराने नोटों के जरिए 5000 से अधिक की राशि भी बैंक में बिना किसी शर्त आसानी से जमा की जा सकेगी। नोट जमा करने की तिथि 30 दिसंबर ही रहेगी इसमें कोई बदलाव नही किया गया है।

सोमवार को जारी सरकार के नियम के अनुसार 5000 रुपए से अधिक की रकम जमा करने पर बैंकों में खाता धारकों से ‘अब तक कहां थे’ और ‘अब तक रुपए क्यों जमा नहीं करवाए जैसे सवाल किए जाने थे।

इस फैसले से जनता में बढ़ते असंतोष को देखते हुए आरबीआई ने आज नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि जिन बैंक खातों के साथ केवाईसी उपलब्‍ध हैं, उनमें 5000 से अधिक रकम जमा करने पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। खाताधारक अपने हिसाब से रकम खातों में जमा कर सकते है। उनसे किसी प्रकार का प्रश्‍न नहीं किया जाएगा।