गोमतीनगर में साइको किलर का कहर, छत पर सो रहे दो लोगों को फावड़े से काटकर बजा रहा था सीटी

साइको किलर
विपुल खण्ड के इसी मकान में हुई वारदात।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोमतीनगर के विपुल खंड छह में आज लोगों को दहला देने वाली घटना हो गई। भोर में एक मकान में घुसे विदेशी किलर ने छत पर सो रहे दो मजदूरों को फावड़े से काट डाला। बेरहमी से हत्‍या करने के बाद साइको किलर जोर-जोर से सीटी बजाने लगा।

अंधेरे में एक इंसान को वहशी बने देख मृतक के पास सो रहे उसके साथी चीखते हुए भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉयर बिग्रेड के जवानों ने करीब दो घंटे की मशक्‍कत के बाद सुबह साइको किलर को काबू कर पाने में सफल हो पाए। साइको के हमले का शिकार हुए करीब 35 वर्षीय एक मजदूर की सिर का ऊपरी हिस्‍सा कट जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत ट्रॉमा सेंटर में बेहद नाजुक बनी हुई है।

साइको किलर
अस्पताल में हत्या के आरोपित से बात करती पुलिस।

समझा जा रहा है कि हमलावर राजधानी में कही काम करता होगा और मानसिक स्थिति बिगड़ जाने के चलते उसने रात में हमला कर दिया। वहीं पुलिस अस्‍पताल में भर्ती घायल हमलावर की भी स्थिति सुधरने का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को सिर कूंचकर मार डाला, गोली लगने से खुद भी हुआ घायल

गोमतीनगर के कार्यवाहक थाना प्रभारी ओमकार नाथ यादव ने बताया कि विपुल खण्‍ड के प्‍लॉट नंबर 6/20 पर तैयार हो चुके मकान में फीनिशिंग का काम कुछ महीनों से चल रहा है। अरविंद यादव के इस मकान में पेंटिंग समेत अन्‍य काम करने वाले करीब आधा दर्जन मजदूर काम करने के बाद रोज की तरह कल रात भी में मकान में सो रहे थे।

भोर में करीब चार बजे किसी तरह से मकान में घुसे नेपाल निवासी पवन पुरी ने फर्स्‍ट फ्लोर की छत पर सो रहे महाराजगंज निवासी अजय कुमार (35) और राजकुमार (33) पर वहीं रखें फावड़े से सर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख-पुकार और सीटियों से जागे मकान में सो रहे अन्‍य मजदूर पवन को अपनी ओर आता देख भाग खड़े हुए।

साइको किलर
हत्यारे की निर्ममता बयान कर रहा था घटनास्थल।

पुलिस पर भी बरसाए पत्‍थर

दूसरी ओर सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस को मानसिक संतुलन खो चुके हत्‍यारें को काबू करने में काफी मश्‍क्‍कत करनी पड़ी। पुलिस के लाख समझाने पर भी सिर्फ अंडरवियर पहने हत्‍यारा एक हाथ में फावड़ा लेकर छत से पुलिस वालों पर पत्‍थर फेंककर मकान में घुसने से रोकता रहा। बाद में पुलिस ने फॉयर बिग्रेड के जवानों को मौके पर बुला लिया, लेकिन उनकी भी हत्‍यारें के सामने नहीं चली।

यह भी पढ़ें- नौकर ने रिटायर्ड टीचर की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर जाएंगे चौंक

जवाबी कार्रवाई के बाद काबू में आया

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार करीब छह बजे पुलिस के सब्र का बांध टूट गया और उन्‍होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए हत्‍यारें पर पत्‍थर चला दिए। सिर पर पत्‍थर लगने के बाद पुलिस ने उसपर काबू पाया। हालांकि गोमतीनगर पुलिस का कहना है कि हत्‍यारे को चोंटे दूसरे मकान में कूदने के दौरान लगी हैं।

डिंपल यादव के मायके से पुलिस ने की गिरफ्तारी!

आसपास वालों के अनुसार पुलिस के पत्‍थर से घायल होने के बाद भी हत्‍यारा बगल के मकान में कूद गया। जिस मकान में हत्‍यारा कूदा वह पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव के पिता का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इसकी जानाकारी होने से इंकार कर रही है। आसपास के लोगों के अनुसार आजकल डिंपल यादव के माता-पिता कही बाहर गए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- रोटी बनाने के विवाद पर निर्माणाधीन मकान में चौकीदार की हत्या, एलडीए-पुलिस छिपा रही मकान मालिक का नाम

शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्‍या में इस्‍तेमाल फावड़े को पुलिस ने कब्‍जे में ले लिया है। हत्‍यारें की मानसिक स्थिति ठीक नहीं उसको घायल अवस्‍था में लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसने पुलिस को सिर्फ इतना बताया है कि नेपाल का रहने वाला है। थोड़ी हालत सुधरने पर आगे की स्थिति साफ होगी। एएसपी नार्थ, अनुराग वत्‍स