सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मोहन भागवत

मोहन भागवत
इसी कार में हादसे के वक्त सवार थे आरएसएस चीफ।

आरयू वेब टीम।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ हादसा हो गया, आज हुए सड़क हादसे में वो बाल-बाल बच गए। पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हादसे के समय मोहन भागवत वृन्दावन के पानीघाट स्थित निकुंज वन आश्रम में संत विजय कौशल महाराज के यहां ‘मानसी ध्यान केन्द्र’ के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- बाल-बाल बचे आजम खान, खेत में उतारा गया हेली‍कॉप्‍टर

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भागवत दिल्ली से एक्सप्रेस-वे के रास्ते वृन्दावन जा रहे थे, तभी मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी के आगे चल रहे सुरक्षा वाहन का टायर फट गया। घटना से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और मोहन भागवत की इनोवा उससे जा टकरायी।

यह भी पढ़ें- हेलिकॉप्‍टर की क्रैश लैंडिंग में बाल-बाल बचे CM फडणवीस, लातूर से लौट रहे थे मुंबई

दुर्घटना में उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन संघ प्रमुख पूरी तरह सुरक्षित हैं और वृन्दावन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। वहीं मोहन भागवत ने भी अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट डालकर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह बिल्‍कुल ठीक हैं।

यह भी पढ़ें- लोकमान्‍य एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे या‍त्री