आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानीं में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना हो गई। निगोहां इलाके के रामपुर गांव में कलयुगी बेटे ने अपनी 50 वर्षीय मां की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला अपने 23 वर्षीय इकलौते बेटे के साथ घर में अकेले रहती थी।
घटना की वजह मां का जमीन बेचकर रुपए नहीं देना बताया जा रहा है। आज सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मौके से फरार बेटे की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: मकान के लालच में भाई ने बेटे के साथ मिलकर की थी बहनों की हत्या
निगोहां पुलिस के अनुसार रामपुर गांव निवासी विधवा ननकी देवी अपने बेटे नीरज रावत के साथ घर में रह रही थी। नीरज शराब के नशे का आदी था जिसके चलते उसने अपने हिस्से की पूरी व माँ के हिस्से की कुछ जमीन बेचकर नशे मे सारे पैसे उड़ा दिए थे। पैसा खत्म होने के बाद कुछ दिनों से नीरज ननकी देवी की बाकी बची सात बिस्वा जमीन भी बेचने को कह रहा था। इसी को लेकर उसे आए दिन प्रताडि़त भी करता रहता था।
गांववालों से बताया गिरने से हुई मौत
बीती रात मां की हत्या करने के बाद शातिर नीरज ने आज सुबह गांववालों को बताया कि मां की मौत गिरने के चलते हो गई है। शुरू में ग्रामीणों ने उसकी बात को सही भी मान लिया था, लेकिन बाद में गांव की महिलाओं ने ननकी के गले पर निशान देखा तो पूरा माजरा समझ गई। वहीं ग्रामीणों के पुलिस को घटना की सूचना देने की भनक लगते ही नीरज शव छोड़कर भाग निकला।
एसओ निगोहा ने बताया नीरज की तलाश कि जा रही है। अभी तक की छानबीन से यही लग रहा है कि नीरज ने सात बिस्वा जमीन के लिए मां की हत्या की है। बाकी कि स्थिति पीएम रिपोर्ट आने और नीरज के पकड़े जाने पर साफ होगी।
यह भी पढ़ें- संपत्ति के लालच में मां, बहन की हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने ले जा रहा युवक पकड़ा गया